युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर संगठनात्मक रिपोर्ट सौंपी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-AUG-2023 || अजमेर || युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक पदाधिकारियों ने उनका साफ़ा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की श्री श्रीनिवास ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान सहित पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को मुहं की खानी पड़ेगी और श्री राहुल गाँधी के नैतृत्व में केंद्र सरकार बनेगी l युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी से मुलाकात करने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर दक्षिण क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड, ब्लॉक पदाधिकारी युनुस शेख, महेंद्र कटारिया, गिरीश आसनानी, मंडल अध्यक्ष मनीष सेन व तौफीक खान, सोना धनवानी, राहुल चांवरिया, ओमप्रकाश मंडावरा तथा कैलाश जगरवाल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे l

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी