मतदाता जागरूकता अभियान जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-AUG-2023 || अजमेर || राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगाॉव में  जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के तहत मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा ईएलसी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया  । स्थानीय विधालय की प्रधानाचार्य विनीता जैन ने मतदाता शिक्षा कमेटी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। जिला मतदाता शिक्षा कमेटी की कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया तथा संभागियों को जिला स्तर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान संबंधी सूचनाओं को एक निश्चित प्रपत्र में समय समय पर भेजने के बारे में सूचना दी गई । जिला मतदाता शिक्षा  कमेटी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक रामविलास जांगिड़ ने सभी को मतदान से संबंधित अपने विचारों से अवगत करवाया । सोशल मीडिया का किस प्रकार प्रयोग करें के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की सदस्य मीना शर्मा  ने सोशल मीडिया का सतर्कता पूर्ण किस प्रकार प्रयोग किया जाए के बारे में अपने विचार प्रकट किए तथा मतदान गीत "हम करें मतदान तुम करो मतदान"गायन किया तथा सभी प्रतिभागियों ने भी गायन में भाग लिया।जिला मतदाता शिक्षा कमेंटी सदस्य सुरेंद्र सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए । जिसमें जिला मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर तीन प्रकार के मतदाता शिक्षा संबंधी क्लबों  की स्थापना की जाएगी। जिनके नाम निर्वाचन साक्षरता क्लब ,चुनावी पाठशाला तथा मतदाता जागरुकता मंच होंगे इनके द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी