विशाल पोधा रोपण कार्यक्रम में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति सहभागी बनी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-AUG-2023 || अजमेर || हरियाली महोत्सव पर्व शनिवार,19 अगस्त 2023 को प्रातः7.30 माकड़वाली रोड स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय के बाहर से प्रारंभ होते हुए लगभग 3 किलोमीटर भेरूबाड़ा तक का कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम अंकित कराया गया ग्रीन आर्मी के साथ अजमेर के कई सामाजिक सेवा संगठन जिसमे श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर भी सहभागी है ने सामूहिक रूप से 3 मिनिट में 3000 पौधे रोंपकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम अंकित कराने का प्रयास किया गया इस अवसर पर पार्षद रुबी जैन,महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी,मंत्री भावना बाकलीवाल, नवल छाबड़ा,श्वेता छाबड़ा युवा प्रकोष्ठ मंत्री,रेणु पाटनी,पंचशील ईकाई अध्यक्ष प्रिती गदिया, वैशाली नगर ईकाई अध्यक्ष शांता काला,शानु सेठी,सिम्पल पाटनी,नीलू पाटोदी, निधि अजमेरा, मंजू बाकलीवाल अध्यक्ष मधुपाटनी एवम मंत्री भावना बाकलीवाल उपस्थित रहे ।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न