कृष्णा कॉलोनी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ट्रूप का हुआ विधिवत उद्घाटन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-AUG-2023
|| ब्यावर || राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा कॉलोनी में आज प्रधानाध्यापक मोहन सिंह चौहान की प्रेरणा व अथक प्रयासों से भारत स्काउट ट्रूप का विधिवत उद्घाटन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह व समाजसेवी दिलीप जाजू, अध्यक्षता जॉन्टस ग्रुप ऑफ श्री जी के अध्यक्ष विमल चौहान विशिष्ट अतिथि स्टेट कार्यकारिणी सदस्य विनोद मेहरा, तालुका विधिक सहायता के संजय गहलोत व गोपाल सेन उपस्थित थे।
विद्यालय में शुरू हुए स्काउट ट्रूप के 8 स्काउट को ड्रेस जॉन्टस ग्रुप ऑफ श्री जी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जाजू की ओर से भेंट की गई उन्होंने हर अच्छे कार्य में सहयोग का भरोसा जताया सहायक स्टेट कमिश्नर विमल चौहान ने कहा कि प्रदेश में 12लाख स्काउटिंग के सदस्य हैं स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने 20 लाख का लक्ष्य रखा है यह प्रयास उस में सहयोग होगा उन्होंने वरिष्ठ स्काउट व प्रधानाध्यापक मोहन सिंह चौहान को बधाई दी इससे पूर्व जिला ट्रेनर विनोद मेहरा ने अपने स्काउट बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई तथा स्काउट गाइड को अंतरराष्ट्रीय संगठन बताया कार्यक्रम में संजय गहलोत ने *फूलों का तारों का सबका कहना है* गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया कार्यक्रम शुरू में सुमित फौजदार ,कोमल पूजा, मनीषा आदि ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया श्री चौहान के प्रयासों से ना सिर्फ भामाशाहो के सहयोग से विद्यालय भवन ,नए स्टेज, सरस्वती माता की मूर्ति की स्थापना सहित निर्माण कार्य स्थापित हुऐं वरन विद्यालय के छात्र छात्राओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है कार्यक्रम का संचालन सुमित फौजदार ने किया।
Comments
Post a Comment