वक्फ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में महारक्तदान शिवीर, हेल्थ चेकअप एवं नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं नेत्र लेन्स प्रत्यरोपण शीविर का आयोजन किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-AUG-2023 || जयपुर || वक़्फ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में C-230 गिधारीपुरा गांधी पथ वैशाली नगर जयपुर में विशाल ब्लड डोनेशन कैंप,हेल्थ चेकअप एवं नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिवीर का आयोजन किया गया शिवीर में लोगों ने बड़ छड़ कर हिस्सा लिया ओर रक्तदान किया! रक्तदान शिवीर में चिरायु होस्पिटल के ब्लड बेंक की डाक्टर टीम का सहयोग रहा! एवं चिरायु होस्पिटल नेत्र चिकित्सको की टीम के द्वारा जाँच की गयी! आग़ाज़ जन विकास परिषद के द्वारा 11 लोगों का मोतिया बिंद का ओपरेशंस नि: शुल्क करवाया जायेगा! रक्तदान दाता को अल्प आहार,प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया! शिवीर में विंग द्वारा डाक्टर टीम व समाज के ज़िम्मेदार लोगों का सम्मान किया गया! शिवीर में सभी समाज के लोगों ने शिरकत की व अन्य गणमान्य लोगों के साथ संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री रहीस अहमद कुरेशी,राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद, राष्ट्रीय टीम के शुफ़ी ताहिर अली (लल्लू बाबा),बाबा मोहम्मद सलीम शाह,प्रदेश टीम के फकरूद्दीन गौरी,अनवर मोहम्मद,अब्दुल रईस,अशरफ़ क़ुरेशी,फ़हिमुद्दीन जिले के डाक्टर इमरान खान,अब्दुल लतीफ़,मोईन खान,सोहिल क़ुरेशी,दानिश खान,आसिफ़ खान,अब्दुल हफ़ीज़,अब्दुल ग़फ़्फ़ार,सबाब खान व कल्लू क़ुरेशी,अहसान क़ुरेशी,हरज्ञान चौधरी,प्रभु जी नीरज कुमार,ज़िशान गणमान्य लोगों ने प्रोग्राम में शिरकत कर हौसला अफजाई की!सभी समाज के लोगों ने विंग के साथ मिलजुल कर काम करने व साथ रहने का संदेश दिया!

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न