राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस संघ के तत्वावधान में पॉंच दिवसीय राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पंद्रह वर्ष आयू वर्ग के मुक़ाबले खेले गये

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2023 || अजमेर || राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस संघ के तत्वावधान में सत्र 2023 की पॉंच दिवसीय राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पंद्रह वर्ष आयू वर्ग के मुक़ाबले खेले गये | बालिका वर्ग में जयपुर की राधिका सोनी व कोटा की प्रियांशी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि बहुत ही संघर्ष पूर्ण मुक़ाबले के पाँचवें व अंतिम मैच में सात मैच पॉइंट से पिछड़ रही जयपुर की समृद्धि व्यास ने हमशहरी समीक्षा बोहरा को पराजित कर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया | बालक वर्ग में बीकानेर के अरमान बांठिया व जयपुर के अरिंजय कुच्छल तृतीय स्थान पर रहे | वहीं फ़ाइनल मुक़ाबला जयपुर के आरव आचार्य ने कोटा के भावेश पूनियाँ को हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया | पारितोषिक वितरण सत्गुरू स्कूल के डायरेक्टर राजा जी थारवानी व सैक्रेट्री जनरल भूमिका थारवानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ | प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 वर्ष आयू वर्ग के मुक़ाबले खेले जायेंगे |

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित