दिव्यांगो बच्चों के संग ध्वजारोहण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-AUG-2023 || अजमेर || जैन सोश्ल गुर्प क्लासिक, अजमेर • द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग अद्वैत -सेन्टर फॉर एक्सीलेंस इन थेरेपी पंचशील पर दिव्यांग बच्चों के संग आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजित लोढा अध्यक्ष जैन सोश्ल ग्रुप क्लासिक, प्रदीप कोठारी,नरेश नाहर पूर्व अध्यक्ष जे. एस. जी., पुर्व सचिव विपिन जैन, कार्यकारिणी सदस्य अंशूल नाहर, राजकुमार बोथरा, अजय बाफ़ना । श्री लोढा ने जानकारी देते हुए बताया दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गाने पर सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया व अद्वैत सेन्टर के दिव्यांग बच्चों के लिए ग्रुप माध्यम से शाला गणवेश उपलब्ध करवायी जायेगी । जे. एस. जी ग्रुप क्लासिक, सुनीता कोठारी, आशिमा लोढा, हेमराज कोठारी, मनीषखठोड, उपस्थिति रहे । कौशिक दम्पति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में ग्रुप द्वारा दिव्यांग बच्चों को अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी