निरंकारी मिशन द्वारा वननेस वन परियोजना के तहत डीएवी कोलेज अजमेर में आज रविवार को वृक्षारोपण महाभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-AUG-2023 || अजमेर || सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के द्वारा समय-समय पर समूचे विश्व में विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। निरंकारी मिशन के तहत वननेस वन ए ग्रीन इनीशिएटिव निरंकारी मिशन का शुभारंभ 2021 को समूचे भारत में किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 13 अगस्त 2023 को संत निरंकारी मिशन ब्रांच अजमेर के सेवादारों द्वारा जोनल इंचार्ज महात्मा धमनदास जी के सानिध्य में सुबह 6:00 बजे से डीएवी कॉलेज ग्राउंड ब्यावर रोड अजमेर में सैकड़ों पौधे लगाए जाएंगे। निरंकारी मिशन के अजमेर जोनल इंचार्ज धमनदास निरंकारी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समस्त भारत में विशाल वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत भारत के हर राज्य, हर शहर में एक ही समय पर वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमें निरंकारी सेवाधारी, सेवादल, भक्त सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे। प्रवक्ता नानक भाटिया ने बताया कि संत निरंकारी मंडल के द्वारा डीएवी कॉलेज अजमेर के ग्राउंड में वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा जिस जिस स्थान पर पौधारोपण किया जाना है वहां पर निरंकारी भक्तों द्वारा पूर्व में ही गड्डे खोद लिए गए हैं तथा रविवार 13 अगस्त 2023 को प्रात काल सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। ज्ञात रहे कि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमे इन वृक्षों से ही प्राप्त होती है। अतः इनका संरक्षण करना न केवल हमारा कर्तव्य है अपितु हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है । ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु सतत की जानी चाहिए, जिससे धरती को और अधिक स्वच्छ सुंदर एवं निर्मल बनाए जा सकता है।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित