निरंकारी मिशन द्वारा वननेस वन परियोजना के तहत डीएवी कोलेज अजमेर में आज रविवार को वृक्षारोपण महाभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-AUG-2023 || अजमेर || सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के द्वारा समय-समय पर समूचे विश्व में विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। निरंकारी मिशन के तहत वननेस वन ए ग्रीन इनीशिएटिव निरंकारी मिशन का शुभारंभ 2021 को समूचे भारत में किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 13 अगस्त 2023 को संत निरंकारी मिशन ब्रांच अजमेर के सेवादारों द्वारा जोनल इंचार्ज महात्मा धमनदास जी के सानिध्य में सुबह 6:00 बजे से डीएवी कॉलेज ग्राउंड ब्यावर रोड अजमेर में सैकड़ों पौधे लगाए जाएंगे। निरंकारी मिशन के अजमेर जोनल इंचार्ज धमनदास निरंकारी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समस्त भारत में विशाल वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत भारत के हर राज्य, हर शहर में एक ही समय पर वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमें निरंकारी सेवाधारी, सेवादल, भक्त सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे। प्रवक्ता नानक भाटिया ने बताया कि संत निरंकारी मंडल के द्वारा डीएवी कॉलेज अजमेर के ग्राउंड में वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा जिस जिस स्थान पर पौधारोपण किया जाना है वहां पर निरंकारी भक्तों द्वारा पूर्व में ही गड्डे खोद लिए गए हैं तथा रविवार 13 अगस्त 2023 को प्रात काल सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। ज्ञात रहे कि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमे इन वृक्षों से ही प्राप्त होती है। अतः इनका संरक्षण करना न केवल हमारा कर्तव्य है अपितु हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है । ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु सतत की जानी चाहिए, जिससे धरती को और अधिक स्वच्छ सुंदर एवं निर्मल बनाए जा सकता है।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया