मल्टीपल काउंसिल की मीटिंग कुम्भलगढ़ में संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-AUG-2023 || अजमेर || लायंस क्लब इन्टरनेशनल के मल्टीपल काउंसिल 3233 की सत्र 2023- 24 की तीन दिवसीय प्रथम मिटींग दस्तक कुम्भलगढ़ के रिसॉर्ट में चेयरमैन लायन रोशन सेठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड एवं राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल थे । मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व इन्टरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाड़िया , पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल थे । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रान्त 3233 ई 2 की प्रान्तीय टीम का संयोजन पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर , प्रान्तपाल लायन संजीव जैन, लायन अलका जैन, उपप्रान्तपाल प्रथम लायन श्याम सुन्दर मंत्री, लायन शोभा मंत्री, उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व मल्टीपल सेकेट्रेरी लायन सतीश बंसल, लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी ने विभिन्न प्रान्तों से आये हुए लायन पदाधिकारियों का तिलक लगाकर पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया । बहुप्रान्त के अध्यक्ष लायन रोशन सेठी ने स्वागत भाषण दिया । सचिव लायन दिलीप तोषनीवाल ने विभिन्न प्रान्तों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा से जो आत्मिक सुख मिलता है वह और कहीं नहीं मिल सकता । उन्होंने बताया कि वह पहली बार लायन्स के कार्यक्रम में आये हैं । लेकिन कार्यक्रम शुरू करने से पहले राष्ट्रीय ध्वज को नमन करना और पुरे विश्व की शांति के लिए प्रार्थना करना मुझे अच्छा लगा । प्रान्त 3233 ई 2 की टीम ने मानवेन्द्र सिंह जसोल का अभिनन्दन कर संस्कार सुरभि पुस्तक एवं तिरंगा भेंट किया । मीटिंग में इंटरनेशनल के मिशन 1.5 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सदस्यता वृद्धि पर जोर दिया । विभिन्न प्रांतों से आए प्रांतपालो ने अपने अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए सेवा का संकल्प लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न