राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा करना जी की डांग जिला ब्यावर का आम अधिवेशन गांव नानणा में अध्यक्ष दीन मोहम्मद काठात की अध्यक्षता में सम्पन हुआ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2023 || अजमेर || राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा करना जी की डांग जिला ब्यावर का आम अधिवेशन गांव नानणा में अध्यक्ष दीन मोहम्मद काठात की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। डाँग के सेकड़ो समाजबंधुओं की उपस्तिथि, डाँग उपाध्यक्ष साबिर काठात ने पिछली मीटिंग की कार्यवाही सभा को पढ़कर सुनाई एवं अनुमोदन करवाया, ओर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया ,, ब्यावर को जिला बनाये जाने पर अध्यक्ष दिन मोहम्मद ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत का धन्यवाद प्रस्ताव सभा में रखा जिसे तालियों की गड़गड़ाहट में पास किया गया, इस पर सरपंच प्रतिनिधि शौकत काठात ने विचार रखते हुए कहा कि मूल मगरा मारवाड़ एक जिला बन गया हैं, अब हमारी समस्याओं को एक ही जिलाधीश एक ही जिला पुलिस अधीक्षक के जरिए हम सुलझा पाएंगे मुख्यमत्री जी का ये बहुत बड़ा स्टेप हैं जिसका सीधा लाभ हमारे समाज को मिलेगा, सामाजिक सर्वे जो समाज स्तर पर चल रहा हैं उस पर डाँग के सभी पदाधिकारीयों ने काफ़ी मेहनत की हैं इस पर उनका आभार व्यक्त किया गया, इस बीच समाज के पदाधिकारियों अधिवेशन में थोक स्तर पर समाज में विभिन्न बुराइयों के सुधार के लिए पाबंद किया गया, एवम युवाओं को विभिन्न बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया और इसी क्रम में डांग स्तर पर युवाओं के लिए नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजहरुद्दीन काठात ने बताया की सितंबर माह में युवा दिवस समारोह के आयोजन किया जायेगा । इस आयोजन में यूंवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के क्रम में गौरव सैनानी विकास समिति द्वारा कपड़े धोने का पाउडर (सर्फ) का विमोचन करवाया गया । कर्नल साहब ने बताया की समिति द्वारा समाज के अधिकाधिक युवाओं को स्वरोजगार हेतु ट्रेनिग दी जायेगी । अधिवेशन में सबसे ज्यादा चर्चा सामाजिक मामलो में झूठे मुकदमों को लेकर पनप रहे असंतोष के कारण हुई... सामाजिक मामलो को कोर्ट में घसीटकर कई गरीब लोगों को झूठा फसाया जाता हैं इस पर आम लोगों में गुस्सा देखा गया सर्वसम्मति से तय हुआ कि यदि कोई महिला -पुरुष सामाजिक मामलो में बिना सामजिक जिम्मेदारों की जानकारी के थाने में कोर्ट में शिकायत करते हैं तो समाज उसका विरोध करेगा तहक़ीकत की जाएगी यदि झूटमूठ ही केस किया हुआ पाया गया तो सामाजिक बहिष्कार होगा, इसके बाद राजनितिक हालात पर चर्चा हुई ज्यादातर वक्ताओं ने अपनी पीड़ा इस रूप में व्यक्त की कि जिस विचारधारा को हम सपोर्ट करते हैं उस दल के लोग हमें राजनीती में सरपंच से आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं जो हमारे साथ अन्याय हैं अतः अब कोई उपाय किया जावे,, कई सरपंचो ने गुस्सा भी अभिव्यक्त किया, अंत में तय हुआ कि सभी दावेदार विधायक का टिकिट मांगे जिसको मिलेगा समाज साथ देगा,, यदि टिकिट नहीं मिलता हैं तो चारों डाँग बैठकर समाजहित में निर्णय कर फैसला करेंगे इस मौके पर संरक्षक रोशन जी काठात ,कर्नल मोहम्मद सलीम काठात , उपप्रधान साबीर काठात, सहसचिव देबी जी, कोषाअध्यक्ष रसुल जी, ऑडिटर कालू जी, प्रचार मंत्री सरदारा जी, भीमा मास्टर, लक्षमण चावंडिया, लक्षमण काठात शिक्षा समिती, इस्लामुद्दीन जी मास्टर , समाजी पूर्वसरपंच , महासभा सचिव इब्राहिम काठात,रसूल काठात, कैप्टन जलालुदीन, इकबाल सरपंच चिताड, कालु काठात पंचायत समिति, मनोहर काठात पूर्व सरपंच नुंद्री,मेहबूब सरपंच रूपनगर, सुनील काठात उपसरपंच चावंडिया कला,मिश्री काठात राजपुरा, गाजी काठात , रणजीत काठात , रसूल काठात , प्रहलाद काठात, छैला जी काठात, कमरूद्दीन फोजि, रहमान काठात, मूला जी काठात, कैलाश, साजन, ओमजी, रमेश, सद्दीक, चेतन, पुखराज,इंजिनियर नजीर अली ,चेतन काठात वार्डपंच ,रियाज काठात, बलवीर काठात, चंद्रू काठात, छगन,शंकर, उगम काठात, भोला काठात, किशन काठात, सभी करणा जी डांग के लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न