प्रचार प्रसार जन संपर्क सेवा अभियान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2023
|| अजमेर || राष्ट्र सेवा मूल मंत्र के संकल्प के साथ शाह मानव अधिकार आयोग सुरक्षा मंच के तत्वावधान में आगामी रविवार दिनांक 20 अगस्त वर्ष 2023 को राजसमंद जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु दिनांक 08 अगस्त बुधवार से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक मोहम्मद शाह आसींद प्रदेश प्रभारी मोहम्मद रफीक साहब सिलावट भीलवाड़ा वक्फ बोर्ड जिला इकाई भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद साहब छिपा गंगापुर ब्यावर पुष्कर किशनगढ़ अजमेर जयपुर के प्रवास पर जनसमर्क कर प्रदेश के भामाशाह सामाजिक कार्यकर्ता समाज सेवी विभिन्न संस्था के कार्यसमिति सदस्य गण, उद्योगपति, राजनैतिक
विभूतियों से रूबरू होकर सम्मान समारोह के लिए अहम योगदान प्रदान किया गया है जो कि हमारी संस्था केलिए गोरव का अवसर हे
जनसंपर्क के तहत क्रमश माननीय नसीम अख्तर इंसाफ पूर्व शिक्षा मंत्री पुष्कर बी जे पी सांसद भागीरथ चौधरी साहब किशनगढ़ अनिल लढ्ढा उद्योगपति किशनगढ़ प्रमुख समाज सेवी माननीय चंदू भाई शिव सेना अध्यक्ष रहमानी प्रदेश अल्प संख्यक अध्यक्ष रईस शाह साहब सहित कई गणमान्य नागरिक गण से मुलाकात कर सम्मान समारोह में पधारने का निमंत्रण दिया गया
आप।सभी ने निमंत्रण पत्र स्वीकार कर संस्था का मान बढ़ाया है इस उपकार के लिए हम सदा ऋणी रहेंगे
Comments
Post a Comment