80 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला को तीन माह की राशन सामग्री भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-AUG-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से केसर गंज क्षेत्र की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जोकि बहुत मुश्किलों से अपना जीवन यापन कर रही है को तीन माह की राशन सामग्री भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में आटा,सभी प्रकार की दाले,
चावल,खाद्य तेल,घी,शक्कर,
चाय,गुड,पोहा,छुआरा,सुखी सब्जियां,सभी प्रकार के मसाले एवम मिष्ठान आदि देकर महिला को सम्बल प्रदान किया गया
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा बुजुर्ग विधवा महिला को विगत कई वर्षों से सहयोग प्रदान किया जा रहा है
Comments
Post a Comment