पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने वार्ड नंबर 54 में निर्माणाधीन सड़क कार्यो का निरीक्षण किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-AUG-2023 || अजमेर || शनिवार को पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्र राजस्थान सरकार ने अनुशंसा कर बजट 202324 में स्वीकृत कराई वार्ड नंबर 54 में निर्माणाधीन (1) बडलिया इंजीनियरिंग कॉलेज से नाका मदार पुलिया तक डामर सड़क 3 किलोमीटर 192 लाख, (2) अमर चंद बेरवा के मकान से आखिरी दुकान व मकान तक मुन्ना भाई मंसूरी के मकान से रेलवे अंडरपास तक हरिओम नगर की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क 800 मीटर 54 लाख, (3) एचबी नगर के सामने वाली गली इंदिरा नगर जाने का रास्ता तक सीसी सड़क 600 मीटर 36 लाख, (4) शिव मंदिर से जोय ईसाई के मकान से जेठमल जांगिड़ के घर तक गली नंबर 9 वाल्मीकि कॉलोनी सीसी सड़क 250 मीटर 16.88 लाख व (5) तेजू रावत की दुकान से अमरचंद के पोल्ट्री फार्म होते हुए रामलाल रावत के मकान से कमल रावत के मकान तक रावतों की पोल सीसी सड़क 400 मीटर 36 लाख सड़क कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच की। विधायक रावत ने अधिकारी को सभी सड़कों को पूर्ण गुणवत्ता और उच्च क्वालिटी की बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं करने और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक रावत के साथ भाजपा के मुन्नाभाई मंसूरी,मदन धानका,मार्टिन बेंजामिन,हरबिलास बैरवा इत्यादि मौजूद थे!

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न