चूरू में ऑवर ब्रिज निर्माण हेतु 287 करोड़ रूपये स्वीकृत करने, गढ़ अस्पताल में प्रसव सुविधा शुरू करवाने का धन्यवाद व कृषि उपज मण्डी प्रारम्भ करने दिया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-AUG-2023 || चूरू || आज जिला कलेक्टर चूरू के माध्यम से चूरू शहर की ज्वलंत समस्या रेल्वे क्रॉसिंग पर अधिक ट्रेनों की आवाजाही के कारण बार-बार रेल्वे फाटक का बन्द रहना आम आदमी के लिए दुविधा जनक था जिससे पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रहती है इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस समस्या पर संज्ञान लेने व समस्या समाधान हेतु चार रेल ऑवर ब्रिज चूरू शहर स्वीकृत करने पर चूरू विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। साथ ही चूरू शहर में स्थित गढ़ अस्पताल में प्रसव की सुविधा बन्द करवा दी गई थी, जिससे आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस हेतु सरकार द्वारा गढ़ अस्पताल में पुनः प्रसव की सुविधा शुरू करवा देने से शहर वासियों को बड़ी राहत मिली है। जिसका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चूरू - रतनगढ़ रोड पर स्थित कृषि उपज मण्डी बनकर तैयार हो गई परन्तु मण्डी में आवंटित दूकानधारियों द्वारा व्यापार व कृषि जिन्स का क्रय कृषि उपज मण्डी चूरू में न कर झारिया मोरी से सुभाष चौक व मुख्य बाजार स्थित दुकानों में किया जाता है। जिससे बाजार में बड़े वाहनों के कारण ट्रेफिक व अन्य समस्याऐं उत्पन्न होती है। साथ ही किसानों और मण्डी में काम करने वाले मजदूरों को उचित भाव व कार्य नहीं मिलने से उनका शोषण होता है। ज्ञापन के माध्यम से आवंटित दूकानधारियों को 07 दिवस के अन्दर कृषि उपज मण्डी में कृषि जिन्स क्रय हेतु पाबन्द किया जाने का अनुरोध किया गया व कृषि उपज मण्डी में आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। आवंटी द्वारा यदि मण्डी में कार्य नहीं किया जाता है तो उनका आवंटन निरस्त करवाकर वहां कार्य करने के ईच्छुक व्यक्तियों को दुकान पुनः आवंटित की जावे व बाजार में कृषि जिन्स क्रय करने वाले व्यापारियों पर अंकुश लगाया जावे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न