अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न , अजमेर उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवारी के लिए 24 दावेदारों ने आवेदन दिये
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-AUG-2023
|| अजमेर || अजमेर उत्तर विधानसभा कांग्रेस कमेटी ब्लॉक ए व ब्लॉक बी की कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों की बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री मुकुल गोयल के मुख्य आतिथ्य व शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के आतिथ्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद की संयुक्त अध्यक्षता में जनकपुरी गंज अजमेर में आयोजित की गयी l बैठक के प्रारंभ में प्रभारी श्री मुकुल गोयल का ब्लॉक पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों ने माल्यार्पण कर तथा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने शॉल ओढाकर स्वागत किया l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व ब्लॉक ए के अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने यह जानकारी देते हुए बताया इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नैतृत्व द्वारा जिसे भी उम्मीदवार घोषित किया जायेगा सभी पदाधिकारी व कांग्रेसजन पूरी एक जुटता के साथ कार्य करके उसे विजयी बनाकर भेजेंगेl तत्पश्चात आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनने के इच्छुक कांग्रेसजनों से आवेदन आमन्त्रित किये गए इस अवसर पर 24 कांग्रेसजनों ने प्रभारी श्री मुकुल गोयल, कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल तथा वाहिद मोहम्मद को अपने आवेदन प्रस्तुत किये आर टी डी सी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ की और से नौरत गुजर, सर्वेश पारीक व अजमेर उत्तर क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों व ब्लॉक पदाधिकारियों ने आवेदन प्रस्तुत किया इनके अलावा पी सी सी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता, चेतन पंवार, गिरधर तेजवानी, मोहन चेलानी, हरीश हिंगोरानी, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, ममता चौहान, चेतन प्रकाश सैनी, महेंद्र तंवर, विजय सिंह गहलोत, विनोद रतनु, लोकेश कुमार, रश्मि हिंगोरानी, हुमायु खान, दिलीप सामतानी, गजेंद्र सिंह राठौड़, धर्मेंद्र शर्मा, राजकुमार, अंकित मोटवानी, ओमप्रकाश मंडावरा, पीयूष सुराणा व शिव कुमार भागवानी शामिल हैं l
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने बताया कि आज प्राप्त सभी आवेदनों को ब्लॉक अध्यक्ष अपनी टिप्पणी व बैठक की प्रोसेडिंग सहित प्रभारी के माध्यम से गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत कर देंगे
Comments
Post a Comment