भगत सिंह नौजवान सभा का विशाल रक्तदान शिविर संपन्न 1653 यूनिट रक्तदान किया गया।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-AUG-2023 || अजमेर || *भगत सिंह नौजवान सभा* का विशाल रक्तदान शिविर संपन्न 1653 यूनिट रक्तदान किया गया। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक श्री चुना राम जाट व हिंदुस्तान जिंक के यूनिट हेड श्री के सी मीना के द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमें कुल 1653 यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम संजीवनी रक्त क्रांति संघ के सहयोग से संपन्न किया गया कार्यक्रम में 30 महिला कार्यकर्ताओं सहित लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी । तीन जिलों की 8 हॉस्पिटल की टीमों ने रक्त संग्रहित किया। कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस पार्टी के श्री महेंद्र सिंह जी रलावता डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, श्री विजय जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के श्री बीपी सारस्वत , सुनील दत्त जैन, पार्षद ज्ञान सारस्वत , जेके शर्मा नरेंद्र तूनवाल, रंजन शर्मा, वीरेंद्र सिंह शेखावत (एसएचओ कोतवाली), उप महापौर नीरज जैन समाजसेवी सुभाष काबरा , पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत,, हरीश गिदवानी आदि ने अपनी उपस्थिति दी।संस्था सदस्यों में मनोज सेन , नवीन खंडेलवाल अशोक जोशी, प्रदीप वर्मा , नारायण गुर्जर अमित खींची , आशीष जोशी , सुमित खंडेलवाल , पायल जैन लोकेश चौहान आदि ने अपनी सेवाएं दी । 30 महिला कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप ने अपनी सेवाएं दी जिनमें रचना जैन , ममता अचार्य टीशा जैन , टीना तत्ववेदी, भारती श्रीवास्तव, शिवांगी शर्मा , स्नेह अग्रवाल आदि उपस्थित थी कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम का विशिष्ट सहयोग रहा। कार्यक्रम में रक्तदान हेतु रक्त दाताओं में इतना जोश था काउंटर प्रारम्भ होने से आधा घंटे पूर्व ही रक्तदाता कैम्प में आ पहुंचे। सुबह 9 बजे से ही रक्तदाताओं को हुजूम रक्तदान हेतु आने लग गया।कई रक्तदाताओं ने इस रक्तदान शिविर में प्रथम बार भाग लिया कार्यक्रम में कई महिला रक्तदाता ने भी रक्तदान किया ।संस्था द्वारा आगामी 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में *जश्ने आजादी* कार्यक्रम शाम 7 से 10 बजे रीजनल कॉलेज चौपाटी, पुष्कर रोड अजमेर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की भव्य आरती से होगा एवं विभिन्न प्रकार के देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विदेशी कलाकार द्वारा तनुरा नृत्य दिखाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न