बुद्ध ज्योति संस्था परिवार अजमेर का 15 वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2023 || अजमेर || हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुद्ध ज्योति संस्था परिवार अजमेर का 15 वां वार्षिक उत्सव रविवार 27 अगस्त 2023 को 10 बजे से सांय 4 बजे तक बुद्धा हिल्स स्थित बुद्ध ज्योति विहार अजय नगर अजमेर के परिसर में पूर्ण हर्षोल्लाह के साथ माननीय धम्माचारी व ट्रस्टी धम्म रतन आनन्द की अध्यक्षता में बौद्ध परिवार जनों द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम तथागत बुद्ध को खीर एवं पुष्प अर्पित कर त्रिशरण ओर पंचशील लिये। इस अवसर पर संस्था के सचिव वेदप्रकाश बौद्ध ने मंच संचालन किया गया व अध्यक्ष डॉ लेखराज बौद्ध के द्वारा प्रगति रिपोर्ट ओर दीनदयाल बौद्ध ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं संस्था की गतिविधि की समीक्षा भगवान सिंह बौद्ध द्वारा की गई। परिवार धम्म गोष्ठी, अजमेर बौद्ध उपासिका संघ का रामेश्वरी चित्तोडिया को एवं अजमेर बौद्ध युवा संघ का राकेश कालोत को अध्यक्ष बनाया गया। मुख्य अतिथि विवेक काला जी डीएफसी के महाप्रबंधक सिविल अजमेर और माननीया श्रीमती गंगा मेश्राम राजस्थान बौद्ध महासंघ, चित्तौड़गढ़ की अध्यक्ष ने बताया कि भगवान बुद्ध के गुणों की खुशबू विपरित दिशा में बहती है, गलत कार्य करते हैं तो हम बहुत पीछे चले जाएंगे इसलिए त्रिशरण और पंचशील का पालन करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया संस्था ने बच्चों को उपहार एवं पुरुस्कार दिया। मंगल मैत्री कर कार्यक्रम का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न