मिसाइल मैन को किया याद
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2023
|| अजमेर || अजमेर में आज मंगलम हाउस,बिहारी गंज में मिसाइल मन अब्दुल कलाम आजाद को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया | दो मिनिट का मौन रख श्रधांजलि दी और उनके द्वारा देश के लिए कार्यो को याद किया गया | एक पहल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शैलेश गर्ग और महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू अजमेर के संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि कलाम साहब कुछ वर्ष पूर्व जब अजमेर पधारें तब हम लोगो ने दरगाह के निजाम गेट पर उनका स्वागत किया और उनसे चर्चा की उन्हें बताया कि आपके द्वारा भारत को सैन्य शक्ति में जो योगदान दिया गया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनको बधाई दी| उनसे मिलकर अहसास ही नही हुआ कि वो एक बहुत बड़े वैज्ञानिक और देश के राष्ट्रपति है,बहुत आराम से मिले बात की,आप पूरे विश्व में और बच्चों में मिसाइल मैन के नाम से मशहूर थे|आज इस सभा मे शैलेश गर्ग,कमल गंगवाल, विजय पाण्ड्या ,राजकुमार गर्ग,प्रहलाद माथुर,शरद कपूर, अंश गर्ग, देवर्ष गंगवाल उपस्थित थे
Comments
Post a Comment