आम आदमी पार्टी के दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JULY-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी अजमेर दक्षिण विधानसभा कि संगठन निर्माण के अगले चरण की शुरुवात को लेकर होटल जेकब, रामगंज व बालाजी मंदिर राम वाटिका, आदेश नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें पंजाब चेयरमैन गुरपाल सिंह मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांव व वार्ड कमेटी निर्माण के संबंधित विषय पर ट्रेनिंग दी गई। पंजाब चेयरमैन गुरपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारियां पार्टी ने शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार को खत्म करना, पारदर्शी शासन उपलब्ध कराना, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में सुधार, महंगाई और बेरोजगारी को रोकने के लिए स्थानीय उद्योग धंधों तथा व्यापार का विकास, किसानों को उनकी उपज का लाभ दिलाना जैसे मुद्दों को लेकर हम चुनाव लड़ेंगे। हमारा फोकस स्थानीय मुद्दों पर भी रहेगा। स्थानीय मुद्दों की अलग से रणनीति और कार्य योजना बनेगी । गुरपाल सिंह ने बताया कि अभी तक जो राजनीति होती थी राजस्थान में उससे जनता को ज्यादा फायदा नहीं मिलता था. होता ये था कि कांग्रेस की सरकार हट गई, भाजपा की आ गई, भाजपा की सरकार हट गई, कांग्रेस की आ गई लेकिन जनता को इन बदलावों से ज्यादा कुछ मिलता नहीं था. पहली बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसी पार्टी आई और उस राजनीति को आगे बढ़ाया जिसके जरिये जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. देश बदल रहा है लोग जात- पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति अपना रहे हैं अब पूरा राजस्थान आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा हैं व जनता चाहती हैं कि निकट भविष्य में आम आदमी पार्टी पूरे देश में मजबूती से उभर कर आऐ महंगाई और भ्रष्टाचार से मुक्ति केवल आम आदमी पार्टी ही दिला सकती है अपनी साफ छवि और ईमानदार काम के दम पर आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अब राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और इसी उद्धेश्य से कार्यकर्ताओं को संगठित कर आगामी चुनावों की तैयारी करने के लिए कार्यकर्ता संवाद यात्रा का आयोजन किया गया है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न