ब्यावर अजमेर के बाद अब साहू समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता जयपुर शिवदासपुरा में होगी।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JULY-2023 || अजमेर || अखिल भारतीय साहू वैश्य युवा महासभा शिवदासपुरा के नेतृत्व में जयपुर में क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पीसीसी सचिव कैलाश झालीवाल करेंगे। राज्यमंत्री अर्चना शर्मा, बगरू विधायक गंगा देवी और राजस्थान राज्य खेल परिषद के वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी अतिथि रहेंगे। अखिल भारतीय साहू वैश्य युवा महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रोहित झालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 और 9 जुलाई को होने वाली इस प्रतियोगिता के समारोह में पीसीसी सदस्य डॉ भवी मीणा, डॉ पंकज सिंह डायरेक्टर निम्स यूनिवर्सिटी, आरके ग्रुप जन सेवा समिति अध्यक्ष रोहितास भडाणा, पीसीसी सदस्य यूपी राशि साहू, वरिष्ठ पत्रकार छवि अवस्थी, सोशल मीडिया कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नितिन अग्रवाल, शिवदासपुरा के पूर्व सरपंच कैलाश मीणा, उदय राम मीणा,पंचायत समिति सदस्य शंभू मीणा, पूर्व सरपंच और ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश मीणा विशिष्ट अतिथि एव शिवदासपुरा साहू समाज के लोग होंगे । रोहित झालीवाल ने बताया कि इससे पहले समाज की तरफ से अजमेर और ब्यावर में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है और अब जयपुर शिवदासपुरा बाड़ा पदमपुरा रोड स्थित खेल मैदान में प्रतियोगिता 7.30 बजे से शुरु होने जा रही है। इसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। झालीवाल ने बताया कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से मेलजोल बढ़ता है।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत