अजमेर के प्रमुख अग्रवाल बंधुओं की बैठक में अग्र महाकुंभ में शामिल होने की रूपरेखा की गयी तैयार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JULY-2023 || अजमेर || आगामी 23 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित किये जाने वाले विराट अग्र महाकुंभ को सफल बनाने के लिए संस्था की अजमेर जिला इकाई के तत्वाधान में अजमेर की विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं व प्रमुख अग्रवाल बंधुओं की बैठक जनकपुरी, गंज में संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ विष्णु चौधरी मौजूद थे l बैठक मे काफी अच्छी संख्या में अग्रबंधू व महिला शक्ति व युवा वर्ग ने भाग लियाl बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी ने कहा की अग्रवाल समाज की सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपेक्षा की जा रही है समाज ये बर्दाश्त नही करेगा की देश के विकास में हमारा सर्वाधिक योगदान होने के बाबजूद राजनैतिक प्रतिनिधित्व में हमको कोई महत्व नहीं दिया जाताl प्रत्येक धार्मिक व सामाजिक सरोकार से प्रेरित कार्यों में, देश की अर्थ व्यवस्था में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहता है बैठक के प्रारंभ में आमंत्रित अग्र बंधुओ का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष गिरधारी मंगल ने कहा की इस विराट अग्र महाकुंभ में अजमेर जिले से पचास बसें जायेगी, मंगल ने बताया की अग्र कुंभ में प्रदेश से लाखो की संख्या में अग्र बंधु व मातृ शक्ति एकत्रित होगीl संस्था के जिला महामंत्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया की बैठक के प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा की हमे हमारे राजनैतिक वजूद को बचाने के लिए एकता दिखानी होगी, उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगभग 50 लाख अग्रवाल होने के बावजूद राजस्थान से एक भी अग्रवाल सांसद नही है तथा 200 सदस्यीय विधानसभा में मातृ 4 अग्रवाल विधायक हैंl पहले सर कटाने से राज मिलता था अब सर गिनाने से राज मिलता है इसलिए 23 जुलाई को जयपुर में होने वाले अग्र महाकुंभ में हमें तन, मन व धन से सहयोग कर कार्य क्रम को सफल बनाना है, बैठक को डॉ विष्णु चौधरी, संस्था कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, युवा शाखा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, महिला शाखा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल, वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद अग्रवाल, अग्रवाल पंचायत सोलथम्बा धड़े के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश गर्ग, अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़े के अध्यक्ष नरेंद्र डीडवानिया, अग्रवाल समाज महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनिता बन्सल, अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के सचिव पूर्व पार्षद महेंद्र जैन मित्तल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, रामचरण बंसल, कमल किशोर गर्ग, मनीष गोयल, दीपक एरन, महेश गुप्ता, एस एन मोदी व सुशील कंदोई आदि ने भी संबोधित किया और अग्र महाकुंभ को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया l इस अवसर पर *अग्र महाकुंभ में जयपुर चलो* पोस्टर का विमोचन भी किया गयाl बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ही मुख्य रूप से गोपाल गोयल (काँच वाले), विमल गर्ग, संजय अत्तार, विनोद डीडवानिया, शैलेंद्र बंसल, कविता अग्रवाल, ज्योत्सना मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग गोटे वाले, अशोक गोयल साड़ी वाले, रमेश चंद मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, विनय गुप्ता, चंद्रनारायण अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार गुप्ता, महेश चंद मंगल, अनिल कुमार मित्तल, द्वारका अग्रवाल, अरुण मंगल, ममता गर्ग, बीना गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, कैलाशचंद गोयल, सत्यनारायण मंगल, नवल किशोर गोयल, विनोद अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, बेनीशंकर अग्रवाल, कैलाश गोयल, मनीष बंसल, अमीत श्रीया, आयुश कंदोई, देवदत्त अग्रवाल, अंशु सिंघल, अतुल गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, माला गुप्ता, दीप्ति गोयल, घनश्यामदास मित्तल, पूनम खेतावत, लता अग्रवाल, शारदा जिंदल, सुधा अग्रवाल, शांति अग्रवाल, नंद किशोर गोयल, राकेश टकसाली, हरिकृष्ण गुप्ता, राजेश गोयल, संतोष गोयल, जयनारायण अग्रवाल, विष्णु अवतार गोयल, त्रिलोक अग्रवाल, प्रदीप सिंहल, गौरव गोयल, किशन गोपाल, सुभाष जिंदल, मोतीलाल बन्सल, मुन्नी गोयल, संतोष कुमार गुप्ता, कामिनी अग्रवाल, सुशीला बिंदल, नौरतमल अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, पदम चंद डाणी, प्रकाश चंद अग्रवाल, राकेश हटूका, मनीष गुप्ता, ललिता फतहपुरिया, प्रेमचंद डीडवानिया, नटवरलाल फतहपुरिया, कमलेश सिंहल, मनीष कुमार गुप्ता, अमित गर्ग, हितेश गर्ग, पंकज गुप्ता व विपुल अग्रवाल सहित काफी संख्या में समाजबंधु, महिलाएं व युवा उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न