श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति, गुलाबपुरा द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2023
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक *11.07.23.* मंगलवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया।जिसमे वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम अपनी सेवाए प्रदान करी।
लाभार्थी परिवार स्वर्गीय श्री अभय राज जी एवं स्वर्गीय श्रीमती कमला कंवर की पुण्य स्मृति में श्रीमान प्रेमचंद जी महेंद्र सिंह जी ,ज्ञानचंद जी, शांति प्रकाश जी संचेती विजयनगर एवं श्री सुरेंद्र जी मंजू जी धूपिया ,श्री राजकुमार जी विद्या जी धूपिया बडौदा रहे।
कैम्प मे 90 रोगियो को डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया व एक माह की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया।सभी के भोजन की व्यवस्था भी की गई।
मंत्री पदम चंद ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी अतिथियों का स्वागत व परिचय दिया। कोषाध्यक्ष पारस बाबेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर मे सुरेश जी लोढ़ा,मदन लाल जी लोढ़ा, सुशील जी चौधरी,मदन लाल जी रांका, के डी मिश्रा सहित आदि ने सेवाए प्रदान की।
श्री अनिल जी चौधरी ने सभा का संचालन व मरीजों की काउंसलिंग की।
Comments
Post a Comment