पी सी सी मेंराजस्थान के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की कार्यशाला संपन्न, अजमेर शहर के चारों ब्लॉक अध्यक्ष भी हुए शामिल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JULY-2023 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से आज गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गाँधी भवन, जयपुर में राजस्थान के नवनिर्वाचित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें अजमेर उत्तर के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहमद तथा अजमेर दक्षिण के ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बैरवाल व पवन ओड भी शामिल हुए। इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी वी सी के माध्यम से शामिल हुए तथा ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित किया। राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, ए आई सी सी महासचिव मोहन प्रकाश, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, सह प्रभारी अमृता धवन व वीरेंद्र सिंह राठौड़, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक अपना संपूर्ण समय कांग्रेस पार्टी को देना है तथा आमजन के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की रीति निति व राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वास्तविक जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुँचाना है। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस संगठन में ब्लॉक अध्यक्ष पद सबसे महत्वपूर्ण व जिम्मेदारी वाला पद होता है क्योंकि वो आमजन, कांग्रेस कार्यकर्ताओ व संगठन के नेताओं के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी होता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों को आगामी चुनाव व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामन्त्री ललित तूनवाल ने किया l अजमेर से गए चारों ब्लॉक अध्यक्षों शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, निर्मल बैरवाल, पवन ओड ने श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, श्री गोविंद सिंह डोटासरा, श्री मोहन प्रकाश, श्री सचिन पायलट, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, श्री हरीश चौधरी व बी डी कल्ला का तिरंगा दुपट्टा व सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यशाला संपन्न होने के पश्चात चारों ब्लॉक अध्यक्षों ने आर टी डी सी चेयरमेन श्री धर्मेंद्र राठौड़ व कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत से मुलाकात की तथा दुपट्टा व सूत की माला पहनाकर उनका भी स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत