मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के नाम सौंपा ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JULY-2023 || चूरू || चूरू में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें चूरू विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन किया गया। ज्ञापन में शमशेर भालू खान ने मांग की है कि चूरू कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों की फसल की खरीद नहीं हो रही है, इससे चूरू के व्यापारी, किसान और मजदूर का अहित हो रहा है। दूसरी मांग चूरू के मुख्य बाजार सुभाष चौक की सड़कें टूटी हुई हैं जिनकी मरम्मत अति आवश्यक है। अतः तुरंत चूरू गढ़ से डाकिडा जोहड़ (जोहरी सागर) तक और BRKGB बैंक नई सड़क से सुभाष चौक तक सड़क निर्माण तुरंत शुरू किया जावे। तीसरी मांग चूरू गढ़ हॉस्पिटल में पहले दिलीवारी (जापा) का कार्य होता था ,परंतु वर्तमान में यहां डिलीवरी नहीं हो रही है जिस से मुख्य अस्पताल में बहुत अधिक भीड़ रहती है। कृपया उक्त अस्पताल में गायनिक सुविधाओं को पुनः शुरू करवाया जावे। चौथी मांग चूरू शहर की जल निकासी के अत्यधिक भराव के कारण गांव गाजसर के डूबने का हरदम खतरा बना रहता है। पहले कई बार गांव के घर डूब भी चुके है और इस कारण लोग मर भी चुके हैं। उक्त समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने का निवेदन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया