आम आदमी पार्टी ब्यावर ने उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2023 || ब्यावर || आम आदमी पार्टी ब्यावर द्वारा आज मणिपुर में बिरेन सिंह सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने व राज्यसभा से निलंबित सांसद संजय सिंह की बहाली के सम्बन्ध मे उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की पिछले 3 माह से मणिपुर धू धू कर जल रहा है। महिलाओं के साथ सरे आम नंगा कर अनाचार किया जाना जारी है। इन वीभत्स घटनाओं पर नियंत्रण में बिरेन सरकार पूर्णतया नाकाम हो चुकी है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। मणिपुर कृत्य से पूरी दूनिया में भारत की बदनामी हो रही है। इससे विश्व स्तर पर भारत की साख को बहुत बडा बट्टा भी लगा है। आम आदमी पार्टी ऐसी नग्न बिरेन सिंह सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू की मांग करती है। कल राज्य सभा में मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग पर राज्य सभा सांसद श्री संजय सिंह के निलम्बित कर दिया गया जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करती है। ज्ञापन देने वालों में एक्स सर्विसमेन विंग संयुक्त सचिव राधावल्लभ माहेश्वरी, व्यापार विंग संयुक्त सचिव मनजीतसिंह हुडा, जिला संयुक्त सचिव लीलाधर दाधीच, विनोद गर्ग, ब्लाॅक अध्यक्ष बाबूलाल सैन, खींयाराम सिंगारिया, शौकीन काठात, चंगेच खान, सर्किल अध्यक्ष मुंशी धीरज जैन, पप्पू काठात, मदनलाल सैन, एडवोकेट पारसमल श्रीमाल,एडवोकेट महेश बारूपाल, भावेश गगवानी, मूलचंद अग्रवाल, मिश्री काठात, एडवोकेट नीलेश बुरड़ आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न