आम आदमी पार्टी अस्पताल कर्मचारियों के साथ, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JULY-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा जेएलएन अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के कारण से परेशान ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मिलकर आप अजमेर लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेंद्र पाठक व शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आप अजमेर लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेंद्र पाठक ने बताया कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के कारण ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करी गई. जिस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को कई प्रकार की प्रशासनिक सुविधाओं व अनियमितताओं का सामना करना पड़ रहा है. ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की मांगे उनके बकाया पीएफ व मासिक वेतन को लेकर हैं पिछले ठेकेदार द्वारा 18 महीने का पीएफ नहीं जमा कराया गया है तथा हाल में जो ठेकेदार है उसके द्वारा कुछ महीनों से कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दी जा रही है जिन दो फर्मों को ठेके दिए गए थे अस्पताल प्रशासन ने अनियमितताओं के चलते हुए दोनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट करके उनका भुगतान रोक लिया है अस्पताल और ठेकेदारों के बीच चल रही खींचतान में भी गरीब कर्मचारी वर्ग के लोग जो मेहनत से अस्पताल में काम करते हैं उनके सामने संकट में आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो गई है इसी को लेकर आज अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया व जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई आम आदमी पार्टी इन सभी अस्पताल कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी