मोहर्रम पर्व को लेकर कस्बे में पुलिस ने किया रूट मार्च

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JULY-2023 || नसीराबाद || मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा कस्बे में शनिवार शाम को रूट मार्च किया गया नसीराबाद पुलिस अधीक्षक विजय सांखला के नेतृत्व में कस्बे में रूट मार्च किया गया जानकारी के अनुसार जिन जिन क्षेत्रों से ताजियों का जुलूस होकर गुजरता है उक्त मार्ग का रूट मार्च कर यातायात व्यवस्था व मार्ग में आ रहे विद्युत तारो व आवारा जानवरों सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को पुलिस उपधीक्षक विजय साखला ने दिशा निर्देश दिये रूट मार्च के दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे रूट मार्च मे पुलिस उपधीक्षक विजय सांखला सिटी सीआई घनश्याम मीणा सदर थाना सीआई रोशन लाल तहसीलदार हितेश चौधरी सहित सिटी थाना का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया