अजमेर विकास प्राधिकरण की सरकारी ज़मीनों पर भू माफिया का कब्जा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक के नेतृत्व में आप अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण की सरकारी ज़मीनों पर भू माफिया के कब्जे के विरोध में अजमेर जिला कलेक्टर को व अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए अतिक्रमण हटाकर गरीबों को बेघर करने के विरोध में राज्यपाल के नाम अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण की सरकारी ज़मीनों पर भू माफिया व प्रभावशाली लोग क़ाबिज़ हैं जिसके विरोध में अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया आज अजमेर विकास प्राधिकरण की उदासीनता के कारण सरकार को हो रही हानि को अजमेर ज़िला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया अजमेर विकास प्राधिकरण अवैध क़ब्ज़ों पर कार्यवाही करे व सरकारी ज़मीन को मुक्त करवाते हुए निर्दोष अजमेर की जनता को भू माफिया के जाल में फँसने से रोकने में मदद करने का प्रयास करे इस संबंध में एक सप्ताह बाद जिला कलेक्टर से उक्त क़ब्ज़ों पर की गई कार्यवाही की जानकारी लेगी और कार्रवाई ना होने पर आम आदमी पार्टी उक्त संबंध में विरोध स्वरूप प्रदर्शन करेगी जिसका पूरा जिम्मेदार प्रशासन होगा कीर्ति पाठक ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए अतिक्रमण हटाकर गरीबों को बेघर करने के विरोध में राज्यपाल के नाम अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, अजमेर विकास प्राधिकरण ने गत दिनों में लोहागल ग्राम में कार्यवाही करते हुए गरीब ग्रामीणों के कुछ मकान ढहा दिये थे Without permission of law किसी को बेदख़ल नहीं किया जा सकता तो किस कारण से अजमेर विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नोटिस दिये मकान तोड़े व जब मकान बन रहे थे तब अजमेर विकास प्राधिकरण के ज़िम्मेदार अफ़सर कहाँ थे और अपनी सेवा पूरी क्यों नहीं कर रहे थे ? क्योंकि मकान एक दिन में नहीं बनते। यदि वे ज़िम्मेदारी से कार्यसम्पदान करते तो गरीब नासमझ ग्रामीणों की गाढ़े पसीने की कमाई यूँ ज़ाया नहीं जाती ज़िला प्रशासन द्वारा नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत की पालना किए बिना जेसीबी चला कर सरे आम क़ानून एवम् लोकतंत्र की हत्या की जा रही है विधि का सुस्थापित सिद्धांत है कि प्रशासन भी अतिक्रमी को नोटिस दिये बिना तथा विधिक प्रक्रिया अपनाए बिना बेदख़ल नहीं कर सकता है इस के उपरांत भी राजस्थान सरकार के द्वारा दीन हीन एवम् विधिक रूप से एडवर्स क़ब्ज़ाधारियों को तानाशाही पूर्ण रवैया अपना कर हटाया एवम् बेदख़ल किया गया है व माननीय राज्यपाल महोदय से संवैधानिक रूप से बिना प्रक्रिया अपनाए कार्य करने वाले अजमेर विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों पर विधि की अवज्ञा करने की कार्यवाही की माँग करती है। ज्ञापन देने वालों में आप राजस्थान महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी, अजमेर शहर जिला कार्यक्रम प्रभारी आफाक अली, व्यापार विंग शहर जिला अध्यक्ष हेमंत गहरवार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद इकबाल, एडवोकेट शाहबुद्दीन, रेनू गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न