आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार मोहल्ला मोहल्ला चलाया जा रहा है।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JUNE-2023
|| ब्यावर || रिपोर्ट :- धीरज जैन ब्यावर के इतिहास मे पहली बार किसी राजनेतिक पार्टी द्वारा प्रचार प्रोजेक्टर माध्यम से दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल,मोहल्ला क्लीनिक,सरकारी कार्यालयों के कामकाज,बिना बिजली कट,राशन को घर घर पहुंचना,महिलाओं को फ्री बस सुविधा,जगह जगह सी सी टी वी कैमरा लगाए, फ्री wifi सुविधा,EV capital, रोजगार मे सरकारी व व्यवसाय व्यवस्था आदि विशेषताओ से मोहल्ले वासियों को जानकारी दी गई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए लोगो में जबरदस्त उत्साह देखा गया ।
वार्ड 54 के अध्यक्ष इंजि गौरव चोरोटिया के नेतृत्व मे जिला संयुक्त सचिव लीलाधर दाधीच ब्लॉक अध्यक्ष खीयाराम सिंगारिया बाबुलाल सेन, सर्कल इंचार्ज मुंशी धीरज जैन, वार्ड अध्यक्ष कैलाश सामरिया (आर्यन सर), नीलेश बुरड़ ने अपना सक्रीय योगदान दिया।
Comments
Post a Comment