भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JUNE-2023 || नसीराबाद || *भारतीय जनता पार्टी में नसीराबाद मंडल द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम मैं भाग लेकर कार्यक्रम के मर्म को समझा जिस तरह देश के प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में भाजपा के छोटे से छोटे लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं से संवाद कर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया अमृत काल के संकल्पों की पूर्ति की और हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा प्रदान की अपने संबोधन में भूत पर काम करने की नीति निर्धारण कर आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिए संकल्प है तथा 2324 में के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मत दिला कर जिताने का संकल्प लिया इसी के साथ सामाजिक सरोकार के काम करना बूथ में मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर गरीब शोषित मजदूर व मजबूर लोगों का सहयोग करने का वह सामाजिक सरोकार के कार्य करने का संकल्प लिया हमें केवल राजनीतिक नहीं करेंगे हम भारत मां को वैभवशाली बनाने के लिए कृत संकल्पित है समग्र भारत समर्थ भारत की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ेंगे बूथ पर पार्टी का काम करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करेंगे क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करेंगे राम जानकी सेवा करेंगे बालकों को शिक्षा उपलब्ध कराएंगे चिकित्सा उपलब्ध करेंगे रक्तदान करेंगे पौधे लगाएंगे हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए वेदों व पुराणों के अनुसार आगे बढ़ेंगे भारत को विकसित विकासशील राष्ट्र बनाएंगे उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहराछावनी परिषद सदस्य*सुशील गदिया शंभू साहू प्रदीप मित्तल नितिन शर्मा निहालचंद बड़जात्या नेमीचंद खींची अनिल वर्मा रोहित खंडेलवाल सरोज गुस्सा बृजेश मिश्रा रोहिताश शर्मा राजेश लखन शानू शर्मा गंदा जाटोलिया सलीम भाई भोजपुरिया तिलोक जी डाबी मुन्नालाल डाबी रामनारायण महेश्वरी सतीश गॉड संजय मेहरा अनूप पर्चे जयप्रकाश कनौजिया दीपक साहू सोनू डीक्याव शैलेंद्र मेहरा महेश कुमावत हाजी फैज मोहम्मद गांधी एपी दास शब्बीर कुरैशीसत्यनारायण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया