भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JUNE-2023 || नसीराबाद || *भारतीय जनता पार्टी में नसीराबाद मंडल द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम मैं भाग लेकर कार्यक्रम के मर्म को समझा जिस तरह देश के प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में भाजपा के छोटे से छोटे लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं से संवाद कर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया अमृत काल के संकल्पों की पूर्ति की और हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा प्रदान की अपने संबोधन में भूत पर काम करने की नीति निर्धारण कर आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिए संकल्प है तथा 2324 में के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मत दिला कर जिताने का संकल्प लिया इसी के साथ सामाजिक सरोकार के काम करना बूथ में मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर गरीब शोषित मजदूर व मजबूर लोगों का सहयोग करने का वह सामाजिक सरोकार के कार्य करने का संकल्प लिया हमें केवल राजनीतिक नहीं करेंगे हम भारत मां को वैभवशाली बनाने के लिए कृत संकल्पित है समग्र भारत समर्थ भारत की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ेंगे बूथ पर पार्टी का काम करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करेंगे क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करेंगे राम जानकी सेवा करेंगे बालकों को शिक्षा उपलब्ध कराएंगे चिकित्सा उपलब्ध करेंगे रक्तदान करेंगे पौधे लगाएंगे हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए वेदों व पुराणों के अनुसार आगे बढ़ेंगे भारत को विकसित विकासशील राष्ट्र बनाएंगे उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहराछावनी परिषद सदस्य*सुशील गदिया शंभू साहू प्रदीप मित्तल नितिन शर्मा निहालचंद बड़जात्या नेमीचंद खींची अनिल वर्मा रोहित खंडेलवाल सरोज गुस्सा बृजेश मिश्रा रोहिताश शर्मा राजेश लखन शानू शर्मा गंदा जाटोलिया सलीम भाई भोजपुरिया तिलोक जी डाबी मुन्नालाल डाबी रामनारायण महेश्वरी सतीश गॉड संजय मेहरा अनूप पर्चे जयप्रकाश कनौजिया दीपक साहू सोनू डीक्याव शैलेंद्र मेहरा महेश कुमावत हाजी फैज मोहम्मद गांधी एपी दास शब्बीर कुरैशीसत्यनारायण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत