मिर्गी शिविर  मे  55 रोगी हुए लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2023 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा  द्वारा आज   आयोजित कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर भागीरथ मीणा व टीम ने अपनी सेवाए प्रदान की व 55 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर लाभार्थी स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह संचेती की पुण्य स्मृति में भंवर सिंह , रतन कंवर धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री राजेन्द्र सिंह संचेती, जितेन्द्र सिंह , नवनीत कुमार , योगेश कुमार , नरेश कुमार , पार्थ, प्रत्यक्ष, प्रत्या एवम संचेती परिवार का समिति द्वारा सम्मान किया गया। निशुल्क मिर्गी कैम्प मे  रोगियो को डॉक्टर मीणा  द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया व एक माह की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। मंत्री पदमचंद जैन ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेडा  ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थियों का परिचय व कार्याध्यक्ष पारस  बाबेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।शिविर मे  वीरेंद्र संचेती, सुभाष लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा,मदनलाल लोढ़ा,सुशील जी चौधरी,मदन लाल जी रांका,आलोक जी चोरडिया , प्रेम जी पाडलेचा, केडी मिश्रा,श्रीमती स्नेहलताबुलिया,प्रीति लोढ़ा,राजकुमारी,मंजू,ममता अनिता रांका,सुनीता कावड़िया,मीना नाहटा आदि ने सेवाए प्रदान की।अनिल चौधरी ने संचालन व मरीजों की काउंसलिंग की।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न