अमर शहीद बीरबल सिंह डालिया बलिदान दिवस पर रक्त वीरों ने 45 यूनिट रक्तदान किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JUNE-2023 || किशनगढ़ || किशनगढ़ में शुक्रवार को अमर बीरबल सिंह ढालिया 77वा बलिदान दिवस पर श्री चारभुजा जीनगर समाज विकास समिति किशनगढ़ के तत्वावधान मे श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा ने की। इस अवसर पर रक्त दाताओं द्वारा 45 यूनिट रक्तदान कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में अजमेर व नसीराबाद से भी समाज जन उपस्थित हुए। राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय परिसर में आयोजित सभा मे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकुमार जैन व समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात उपस्थित समाज बंधुओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी धर्मीचंद सोनगरा ने अमर शहीद बीरबल सिंह डालिया के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार शहीद बीरबल सिंह ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, शहीद बीरबल सिंह पश्चिमी राजस्थान मैं गठित बीकानेर प्रजा परिषद के सदस्य थे और सामंती अत्याचारों का विरोध मे करने व नागरिक अधिकारों के लिए होने वाले संघर्ष में हमेशा आगे रहते थे। अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया आजादी की लड़ाई लड़ते हुए 30 जून 1946 को ब्रिटिश अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों के शिकार हुए थे अंततः देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा उपस्थित हुए एवं रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की मां भारती रक्षा मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा व राजेश पवार ने रक्तदान पर अपने विचार प्रकट किए एव रक्तदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम मे नेमीचंद आसेरी, हुक्मीचंद आसेरी श्यामलाल सोनगरा, चैनसुख दायमा, नरेंद्र सोलंकी, अशोक सोनगरा, सत्यनारायण राठौड़, मूलचंद चायल, चंद्रशेखर दायमा, नरेंद्र चौहान ,दीपक चौहान, नरेंद्र सांखला, पारसमल सांखला, नोरतमल सिसोदिया, सुंदरलाल आसेरी, पवन डाबी रामस्वरूप निर्वाण , कुलदीप सांखला, अनिल गहलोत, विष्णु पवार अनिल आसेरी सहित समाज जन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न