स्वैच्छिक रक्तदान में 340 यूनिट रक्त संग्रहित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2023 || अजमेर || नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलायज यूनियन अजमेर मंडल एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 16 जुलाई 2023 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रेलवे ऑफिसर क्लब कचहरी रोड पर पीड़ित मानव सेवार्थ एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रेलवे कर्मी,यूनियन के पदाधिकारियों क्लब सदस्यो सहित अन्य रक्तदानदाताओ ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया मंडल सचिव अरुण गुप्ता एवम क्लब सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि रक्त जवाहर लाल नेहरु,जनाना हॉस्पिटल,मित्तल हॉस्पिटल के अलावा विद्यापति एवम त्रिवेणी ब्लड बैंक की अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा संग्रहित किया गया मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि यूनियन के महामंत्री,रेल मंडल प्रबंधक राजीव धनकड़ एवम अजमेर लायंस के गौरव उप प्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर गर्ग शिविर ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदानदाताओं का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी एवम लायन शशिकांत वर्मा ने सभी रक्तदान दाताओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़,सचिव लायन कमल बाफना,कोषाध्यक्ष लायन संजय जैन,उप प्रांतपाल लायन राम किशोर गर्ग,संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय,लायन संपत सिंह जैन,लायन घेवर चंद नाहर,लायन निलेश अग्रवाल,लायन विनय लोढ़ा,लायन अर्पित जैन,लायन दिनेश शर्मा,लायन मुकेश ठाडा,लायन अनिल चोरडिया लायन राकेश गुप्ता,लायन जे के जैन आदि ने सेवा दी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया