23 जुलाई रविवार को जयपुर में होने वाले अग्र महाकुंभ में अजमेर से भारी संख्या में शामिल होंगे अग्रवाल बंधु व मातृशक्ति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JULY-2023 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में 23 जुलाई रविवार को विद्याधर नगर, जयपुर में होने वाले विराट अग्र महाकुंभ में अजमेर जिले से भारी संख्या में अग्रवाल बंधु, मातृशक्ति व युवा शामिल होंगे। अग्र महाकुंभ को लेकर समाज बंधुओं, महिलाओं व युवाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है तथा इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर के जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल अग्रवाल व जिला महामन्त्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समाज की एकता व ताकत का प्रदर्शन करने के लिए, युवा पीढी के उज्ज्वल भविष्य के लिए, व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए, समाज के राजनैतिक अस्तित्व के लिए तथा समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान आदि मुद्दों के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपालशरण जी गर्ग के सानिध्य में 23 जुलाई रविवार को प्रातः 10:00 बजे से विद्याधर नगर जयपुर में होने वाले इस अग्र महाकुंभ में पूरे राजस्थान से लाखों की संख्या में समाज बन्धु शामिल होंगे l मंगल व अग्रवाल ने बताया कि अजमेर जिले से अजमेर शहर के साथ ही किशनगढ़, ब्यावर, केकडी, विजयनगर, नसीराबाद आदि क्षेत्रों से लगभग 30 बसों व अन्य निजी वाहनों से 2 हजार से भी अधिक समाजबंधु इस महाकुंभ में शामिल होंगे, अजमेर शहर से जाने वाली बसें रविवार को प्रातः 6:30 बजे अग्रवाल पाठशाला के सामने, पटेल मैदान के पास से रवाना होगी। इस महाकुंभ को लेकर अजमेर में जगह जगह होर्डिंग, फ्लेक्स, केलेंडर व स्टीकर भी लगाये गये हैं । प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा लगातार अग्रवाल समाज की उपेक्षा की जा रही है जबकि देश की अर्थ व्यवस्था चलाने, धार्मिक कार्यों, जनसेवा के कार्यों, गौशालाओं के संचालन सहित अन्य जनहित के कार्यों में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, देश की लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में किसी समय में काफी संख्या में होती थी परंतु राजनैतिक दलों की उपेक्षा के कारण अग्रवाल वैश्य समाज की संख्या नगण्य होती जा रही है, आज समाज बन्धु व व्यापारी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं l इस वजह से अग्रवाल समाज की एकता व शक्ति का प्रदर्शन करने के लिये यह अग्र महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है जिसमें अजमेर जिले के प्रत्येक क्षेत्र से बसों व अन्य साधनों के माध्यम से समाज बन्धु इस महाकुंभ में शामिल होंगे l संस्था की महिला शाखा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल व युवा शाखा के जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि अजमेर जिले से समाज की महिला व युवा साथी भी भारी संख्या में इस महाकुंभ में शामिल होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे l अग्र महाकुंभ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, जिला महामन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, युवा शाखा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, महिला शाखा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल, नरेंद्र बंसल, अनिता बंसल, ओमप्रकाश मंगल, रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, डॉ विष्णु चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, कैलाशचंद अग्रवाल, रमेशचंद मित्तल, विनय गुप्ता,राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, शैलेंद्र बंसल, कविता अग्रवाल, हेमंत तायल, दीपक एरण, सुषमा अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, महेश मंगल अनिल कुमार मित्तल, शिवशंकर अग्रवाल, चंद्र नारायण अग्रवाल, कैलाश चंद डीडवाणीया, कैलाशचंद गोयल, शिव शंकर बाड़मेरी, विनोद अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल व महेंद्र जैन मित्तल आदि समाज बंधु पूरे जोश खरोश के साथ मेहनत व सहयोग कर रहे हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी