ग्राम नरवर में 110 विद्यार्थियों को गणवेश एवम खाद्य सामग्री का वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JULY-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर के अंचल में बसे नरवर ग्राम की विद्यालय में स्थापित विद्यालय में 110 बच्चो को गणवेश की सेवा के साथ खाद्य सामग्री का वितरण समिति संरक्षक राकेश पालीवाल एवम महिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से किया किया गया
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में अल सुबह ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी एवम विजय पांड्या के साथ ग्राम नरवर की विद्यालय पहुंचे जहा सभी बच्चो को नए वस्त्र भेंट कर पहनाए गए साथ ही मिष्ठान पाकर सभी बच्चो के मध्य खुशी की लहर नजर आई
अंत में विद्यालय प्रशासन ने समिति सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया
Comments
Post a Comment