सिल्वर स्टार कॉन्वेंट स्कूल के तीन विद्यार्थियों का NEET में चयन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JUNE-2023 || नसीराबाद || डॉक्टर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा NEET में नसीराबाद के विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है । सिल्वर स्टार कॉन्वेंट स्कूल के सचिव हिमांशु यादव के अनुसार कठिन परिश्रम ,धैर्य व लगन की बदौलत नसीराबाद में संचालित एकमात्र सीबीएसई (CBSE) मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियो ने नीट (MBBS डॉक्टर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा) में ऐतिहासिक परिणाम प्राप्त करते हुए नसीराबाद क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया है । नीट (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) में सफलता प्राप्त करने वाले इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियो और उनके अभिभावकों को सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल मैनेजमेंट के ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित कर सभी का अभिनंदन किया गया ।विद्यालय CBSE द्वारा सीनियर सेकेण्डरी कक्षा के लिए SCIENCE ,COMMERCE और ARTS तीनों वर्गो के लिए मान्यता प्राप्त है । संस्था सचिव हिमांशु यादव ने बताया की स्कूल प्रबंधन के कुशल नेतृत्व के कारण NEET -2023 की प्रवेश परीक्षा मे विद्यालय के तीन विद्यार्थियो ने सफलता हासिल की है । आयुषी पथरिया पुत्री हंसराज पथरिया नसीराबाद, सुमन पुत्री महेंद्र सिंह ग्राम जाटिया, सौम्य पुत्री नंदकिशोर, महलां हैं । इस सम्मान समारोह का आयोजन संस्था अध्यक्ष –श्रीमति सम्पत यादव के निर्देशानुसार किया गया जिसका सफल संचालन प्राचार्य श्रीमति अर्चना यादव तथा संस्था मैनेजर सिद्धार्थ आनंद शर्मा द्वारा किया गया । साथ ही शिक्षक जितेंद्र झा, रमेश यादव व अन्य स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया