आभा गांधी बनी बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के नवनिर्वाचित प्रांतपाल (2023-24) लायन डॉ संजीव जैन ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की लायन आभा गांधी को बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति पद पर नियुक्त किया हैं । जिनका कार्यकाल 1 जुलाई, 23 से 30 जून 24 तक रहेगा । किशनगढ़ के आर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम आगाज में प्रांतपाल ने घोषणा करते हुए माइक्रो केबिनेट में शामिल कर बेटी बचाओ अभियान का दायित्व सौंपा । उल्लेखनीय हैं कि लायन आभा गांधी गत कई वर्षो से महिला सशक्तिकरण, स्वस्थ्य भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित महिलाओ के उत्थान एवम् रोजगार कार्यक्रम के पदों को सुशोभित कर चुकी हैं । साथ ही जिला प्रशासन के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स में भी सदस्य रह चुकी हैं । इस नियुक्ति पर लायन सदस्यो ने खुशी जाहिर की हैं ।
Comments
Post a Comment