दौराई में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड व पट्टे वितरण किये

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JUNE-2023 || अजमेर || मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंम्पों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरुवार को पुष्कर विधान सभा कि ग्राम पंचायत दौराई के ग्रामीणों को लाभ दिया गया। पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ का ग्रामीणों केम्प में भव्य स्वागत सत्कार किया । शिविर में नसीम अख्तर इंसाफ ने ग्राम पंचायत दौराई में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शामिल होकर दौराई सरपंच सोहनी देवी अजमेर उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह,अजमेर तहसीलदार प्रीति चौहान के साथ मिलकर राजस्थान सरकार कि विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया एवं लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड व पट्टे वितरिण किये । इस दौरान शिविर में दौराई के पूर्व सरपंच आलम अली,हसंराज चौधरी, आसिफ अली,अली हैदर, देवकरण सेल,हाकम खान,शरीफ खान, जगदीश मंडरावलिया, दिलावर अब्बास, सुल्तान अब्बास, मुकेश राठौड़,अनिस अब्बास, प्रताप जी, फारुख खान,रूस्तम अली,इलियास खान,मन्सूर अहमद,मजीद कमांडो,के कई गणमान्य लोगों सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न