माता एवम पिता के साए से वंचित बालिका के विवाह में सहयोग देकर सम्बल प्रदान किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JUNE-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग की आनंदनगर ईकाई व श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में एक ऐसी बालिका जिसके पिताजी का करोनाकाल में स्वर्गवास एवम माता का कैंसर रोग के कारण स्वर्गवास हो गया था के विवाह में समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवाल,मधु अतुल पाटनी,सोनिका भैंसा, सुशीलादेवी ओमप्रकाश शर्मा, नीलम विजय जैन,अर्चना गंगवाल,अंजू अजमेरा,सरला लुहाड़िया,मंजू ठोलीया,रेनू पाटनी एवम समिति की सदस्याओं अन्य भामाशाहों आदि के सहयोग से विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग प्रदान किया गया महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के आथित्य में एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के संयोजन में माता पिता के साए से वंचित ऐसा परिवार जिसकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी से सहयोग की अपील की जिसे 21 साड़िया,तीन बेस,पांच सलवार सूट,कार्डीगन,स्वेटर, चांदी के आइटम,आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट्स,श्रंगार का सामान, कोट,घर सजावट के आइटम, सभी प्रकार के बर्तन,शाल,,सेलो के आइटम,ओवन,4 कुर्सियां, चौकी,कुकर,मिक्सी,प्रेस, गैस,रजाई,बेडशीट,ब्लेंकेट्स,बाथरूम सेट,परिवारजन के कपड़े,पेंट शर्ट के पीस,चरण पादुका,नगद राशि सहित अन्य सामग्री देकर सहयोग किया समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति द्वारा अबतक 101 विधवा,अस्वस्थ एवम अन्य जरूरतमंद महिलाओं की बालिकाओं के विवाह में सहयोग देते हुए सम्बल प्रदान किया जा चुका है जिसे समिति सदस्य,सदस्याओं, समाजसेवियों एवम भामाशाहों के सहयोग से आगे भी जारी रखा जाएगा इस अवसर पर सुषमा पाटनी विजय पांड्या आदि मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न