'आप' राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने अजमेर में कार्यकर्ताओं से संवाद किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JUNE-2023
|| अजमेर || आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 18 जून को श्रीगंगानगर में महारैली और जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे।
बुधवार।। आम आदमी पार्टी अजमेर प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने अजमेर में अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से 18 जून को श्रीगंगानगर में होने वाली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैली में पहुंचने की अपील की।
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि यही मौका है जब जनता को सही निर्णय लेने की जरूरत है पालीवाल ने कहा कि अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने बारी बारी से जनता को बरगला कर सत्ता हथियाई और प्रदेश को जानकर लूटा, लेकिन जब जनता के हित की बात आई तो दोनो ही दलों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर दिया लेकिन जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया इसलिए अब प्रदेश की जनता के पास आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प मौजूद है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रीगंगानगर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल की रैली को सफल बनाएं और बीजेपी- कांग्रेस को ये संदेश दे कि अब राजस्थान में उनकी दाल नहीं गलने वाली अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, जिससे कि प्रदेश की जनता के साथ न्याय हो सके और उन्हें मतदान में सहभागिता निभाने के एवज में अच्छी शिक्षा और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिल सके।
इस दौरान आम आदमी पार्टी अजमेर पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment