रेल हादसे में मृतको को दी श्रद्धांजलि
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद स्थित शहीद स्मारक पर उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे मे मृतकों को मोन धारण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और जिसमे नगर पालिका की प्रथम निवर्तमान अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल ने बताया कि रेल हादसे से गहरा दुख हुआ हादसे में मृतक सभी दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार जन को हिम्मत प्रदान करे और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कार्यवाही की जाने और सुरक्षा की दृष्टि से सभी रेल में आधुनिक उपकरण, सुधार,जांच की मांग की । कार्यक्रम में गजानंद जी शर्मा ,हरीश गोमा,मुक्तिलाल डाबी,रामप्रसाद,प्रभुलाल,चांदमल,राजेश गोमा,त्रिलोकचंद सैनी,भगवानदास दपक्यवार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment