नसीम अख्तर इंसाफ के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने पर सौपा ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JUNE-2023 || जोधपुर || एआईसीसी सदस्य व राजस्थान सरकार कि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के खिलाफ अजमेर में राज्य कार्य का दर्ज झूठा मुकदमे को वापस लेने एवं बीडीओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जोधपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा महोदय के मार्फ़त माननीय अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। ऑल इन्डिया जमीयतुल कुरैश के पूर्व प्रदेश सचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी के नेतृत्व में मास्टर अशरफ अली कुरैशी प्रदेशसचिव अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान, अबरार अहमद कुरैशी एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ,जाकिर अली एडवोकेट, अशफाक अहमद,रिशान अहमद, मोहम्मद अंसार,आफताब हुसैन, समीर खान सज्जाद आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में यह मांग रखी गई कि बीडीओ विजय सिंह चौहान के कार्यकाल में हुए भष्ट्राचार की जांच कर उन्हे तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जावे व महिला जन प्रतिनिधि को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न