विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक निधि से नवनिर्मित नाले का उद्घाटन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023 || कानपुर || विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री सलिल विश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं माननीय सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तहसील काॅठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम फतेहपुर विश्नोई में विधायक निधि से नवनिर्मित नाले का उद्घाटन तथा मिशन 363 के अंतर्गत "मां अमृता देवी विश्नोई सरोवर" को जल पर्यावरण जंगल संरक्षण हेतु समर्पित एवं 363 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात माननीय सलिल विश्नोई जी द्वारा कस्बा काॅठ के भूड मंदिर का भ्रमण किया एवं पूजा अर्चना के पश्चात बिश्नोई मंदिर बाजार काॅठ में स्थानीय बिश्नोईयों को संबोधित किया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद द्वारा ग्राम खलीलपुर में स्थानीय व्यक्तियों को संबोधित करते हुए वृक्षों की रक्षा जीव जंतु एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए गुरु जंभेश्वर भगवान को पर्यावरण देवता का दर्जा देते हुए उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया । देर शाम श्री हरिकथा हरथला नगर क्षेत्र मुरादाबाद में भाग लिया गया जहां स्वामी राजेंद्रनंद महंत विश्नोई आश्रम हरिद्वार एवं स्थानीय बिश्नोई समाज के व्यक्तियों से मुलाकात करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की गई जिनमे केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव जी, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद राजपाल चौहान, जिला महामंत्री राजन विश्नोई, जिला महामंत्री रामपुर अशोक विश्नोई, DSP संजय विश्नोई, आकाश कोचिंग डायरेक्टर रविंद्रपाल सिंह, भाजपा आईटी विभाग औरैया संयोजक प्रखर विश्नोई आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न