समाजसेवी पलाड़ा ने किया रामपुरा धाम पर भोलेनाथ का जलाभिषेक, प्रदेश में खुशहाली की कामना की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUNE-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद(अजमेर) उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के वीर तेजाजी धाम रामपुरा पर समाजसेवी भँवर सिंह पलाड़ा ने शुक्रवार को धाम के गादीपति रतन लाल महाराज के सानिध्य में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की धाम के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ ने पलाड़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर धाम व्यवस्थापक मोहन लाल शर्मा, रतन वैष्णव, सम्पत सिंह राठौड़, गोपाल मारवाड़ा, जीवराज जाट, प्रह्लाद गुर्जर, समाज सेवी हगामी लाल माली, राधेश्याम शर्मा व सुरेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत