श्रीगंगानगर में महारैली से चुनावी बिगुल फूकेंगे अरविंद केजरीवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUNE-2023 || अजमेर || 18 जून को आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 18 जून को श्रीगंगानगर में महारैली और जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे जिसको लेकर अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता जरिए मीडिया/पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए। *अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए* बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है, और राजस्थान में आम आदमी पार्टी का चुनावी आगाज और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में रैली को संबोधित करके कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की श्रीगंगानगर में होने वाली रैली ऐतिहासिक और राजस्थान को नई दिशा देने वाली होगी । इस रैली को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बनकर जनता के बीच जा रहा है और उनको रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस रैली के बाद से प्रदेश का सियासी माहौल बदलने वाला है, क्योंकि इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की सियासी जमीन दरकने लगेगी। झूठ और फरेब की दम पर बनी इस सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें अभी से देखी जा सकती हैं। क्योंकि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रियता से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल घबरा गए हैं। बालोटिया ने कांग्रेस और बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले साढ़े चार सालों में कुर्सी की लड़ाई में उलझी रही जिससे जनता की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया। इस लड़ाई में अफ़सरशाही हावी रही जिससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पनपा। यहाँ तक कि सरकारी दफ़्तरों में भी भ्रष्टाचार से वसूला कैश पकड़ा गया। दूसरी तरफ़ बीजेपी के पुराने काले कारनामे इतने हैं कि जनता को उन पर भरोसा नहीं रहा। बीजेपी की हालत तो कांग्रेस से भी ज़्यादा ख़राब है क्योंकि यहाँ के दर्जन भर नेता सीएम बने घूम रहे हैं उनको ऊपर वाले नज़रअंदाज़ कर रहे और किसी को भाव भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए दोनों पार्टियों का अंत तय है। अब तीसरा विकल्प राष्ट्रीय पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रही हैं। रवि बालोटिया ने बताया कि राजस्थान में बीजेपी- कांग्रेस की जुगलबंदी से जनता का मन भर गया है। विभिन्न सर्वे के मुताबिक 75 लाख से ज्यादा नए युवा मतदाता अब पुरानी पॉलिटिकल लाइन पर नहीं चलना चाहते हमारे समाज में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यही युवा प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आज बीजेपी और कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार की गहरी खाई में धकेल दिया है। अब राजस्थान के जागरूक युवा ही राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न