महावीर इंटरनेशनल द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JUNE-2023 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र के सौजन्य से आर्यभट्ट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, अग्रवाल स्कूल के सामने ,अजमेर में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जिसमें मनीष जैन द्वारा डॉ राजेंद्र हेड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ मो सैफ नियाजी (ऑर्थो एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन), डॉ एस के यादव (जनरल फिजिशियन), डॉ राजेश तिवारी (फिजियोथैरेपिस्ट) की सेवाऐं ले कर मरीजों की निःशुल्क जांच कराई गई। इसके साथ ही आवश्यकता होने पर निशुल्क नर्व कंडक्शन, शुगर, बी पी ,हाइट व वजन की जांच के भी करायी गयी। उक्त सेवाओं का 56 मरीजों ने लाभ लिया। कार्यक्रम में स्टेट बैंक के सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ चेयर पर्सन इंदु जैन, सचिव प्रभात सेठी, नवीन , मनोहर गोपाल ईनाणी, विमल चंद जैन, अशोक जैन, एच एन पनिहार, विनय जैन एवं विनय पाटनी आदि ने भी सेवाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न