3 गांव के 75 बच्चो को लाभान्वित किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,अजमेर से जाके उदयपुर में जाकर बसने वाले क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी, रेखा सोनी,रमेश मलेडिया एवम महेश अडानिया के सहयोग से उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र देलवाड़ा के पास बसे तंतेला के तीन गांव आड़ा बस्ती, लूनिया का गोडवा और कालीवास के लगभग 75 जरूरतमंद बच्चो और उनके
परिवारजनौ को वस्त्र के साथ खाद्यसामग्री आदि का वितरण किया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायन अतुल पाटनी के संयोजन में अजमेर से उदयपुर सेवा भेजी गई घनश्याम सोनी के माध्यम से तीनों गांवों के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दुलेसिंह, निमाकुंवर,नारायण तेली और मोहन सिंह आदि के कर कमलों द्वारा सेवाकार्य संपन्न कराया गया
मूलभूत सुविधाओं से वंचित
जरूरतमंद परिवार सेवा पाकर बहुत प्रसन्न नजर आए
Comments
Post a Comment