200 अशक्त गोवंश को 1100 किलो हराचारा अर्पण किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JUNE-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की 200 से अधिक गौमाताओं को पोष्टिक हराचारा (रिचका) अर्पण किया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत गोवंश को 1100 किलो हराचारा समिति सदस्य स्वर्गीय श्री ललित बड़जात्या सुपुत्र स्वर्गीय श्री ज्ञानचंद बड़जात्या की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती मधु जी टीकम जी बड़जात्या के सहयोग से अर्पण किया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि गऊशाला पहुंचने पर गोशाला के महाराज ने दिवंगत आत्मा के लिए शांति हेतु प्रार्थना की एवम बड़जात्या परिवार के द्वारा दी गई सेवा हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया
इस अवसर पर श्रीमती आशा बड़जात्या,अभिषेक,अर्चना आशीष,रिंकी जैन,अखिल जैन, निखिल जैन ,पार्थ जैन, ओजस जैन,रोनिका बड़जात्या,
संगीता गोतम काला,
ललिता लूहाडिया आदि मोजूद रही
Comments
Post a Comment