चूरू विधानसभा समस्या एवं समाधान समिति के तत्वाधान में दिनांक 19 जून 2023 को दिया जाएगा ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUNE-2023
|| चूरू || चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति के संयोजक शमशेर भालू खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर चूरू के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें चूरू शहर की दो समस्याओं का उल्लेख किया जा रहा है।
1 - चूरू जयपुर सड़क पर रेल लाइन क्रॉसिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने हेतु लगभग 12 वर्ष पूर्व रेल ओवर ब्रिज बनाया गया था जिसका उद्घाटन केंद्र तत्कालीन शहरी विकास मंत्री माननीय महादेव सिंह खंडेला द्वारा किया गया था। कुछ ही समय बाद रेल ओवर ब्रिज नकारा हो गया,इसमें जगह - जगह दरारें पड़ गईं।
गत 10 वर्ष से यह ओवर ब्रिज बड़े साधनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है जिससे जयपुर अथवा जयपुर रोड की ओर जाने वाले आम आदमी को बड़ी समस्या होती है।
साथ ही इस ओवर ब्रिज के स्थान पर अग्रसेन नगर हो कर जाने वाले वाहनों को और यहां के निवासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
24 घंटे में 50 से अधिक ट्रेनों के आवागमन के कारण अग्रसेन नगर फाटक लगभग बंद ही रहता है। इस हेतु जर्जर पुलिया के स्थान पर नई पुलिया अथवा पुरानी पुलिया की मरम्मत करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग के समर्थन में,
2 - चूरू कलेक्ट्रेट भवन पूर्णतया जर्जर हो चुका है। यहां हजारों कार्मिक कार्य कर रहे है,जिनकी जान को खतरा है।
इस भवन का पीछे का हिस्सा एक तरफ से ढह चुका है।
ईश्वर का धन्यवाद कि यहां कोई अनहोनी नहीं हुई वरना किसी की जान भी जा सकती थी।
अतः पुराने एवं जर्जर भवन को बढ़ती हुई आबादी देखते हुए अन्यंत्र स्थापित किया जावे जहां पार्किंग,यातायात की पूरी सुविधा हो,जहां कलेक्टर, SP, कोर्ट,अभिभाषक, जनता और कार्मिक शांत चित्त हों कर कार्य कर सकें।
इन मांगों के समर्थन में दिनांक 19.06.2023 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट चुरू में ज्ञापन दिया जायेगा।
यदि 07 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।
Comments
Post a Comment