फैकल्टी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट स्नातक की उपाधि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAY-2023 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 द्वारा इंदौर में तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि फैकल्टी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट "FDI" में लायंस क्लब के बहुप्रांतीय अध्यक्ष लायन संजय भंडारी, पूर्व कैबिनेट सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया एवं संभागीय अध्यक्ष लायन राजेंद्र प्रसाद सनाढ्य को फैकल्टी स्नातक उपाधि प्रदान की गई । साथ ही इमर्जिंग लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट में लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी के उपाध्यक्ष लायन बाल कृष्ण सुहालका को लीडरशिप की उपाधि प्रदान की गई । इंस्टीट्यूट में देश के विभिन्न राज्यों से चुनिंदा 45 वरिष्ठ लायन सदस्यों तथा प्रांतपालों ने विद्यार्थी के रूप में भाग लिया । फैकल्टी के रूप में लायन जगत के जाने माने अंतरराष्ट्रीय लायन प्रशिक्षक लायन आनंद मेहता तथा लायन बलबीर सहनी ने 3 दिन तक प्रशिक्षण दिया । साथ ही अपने अनुभव से अनवरत ज्ञान वर्षा से इंस्टीट्यूट में शामिल प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धन किया । फैकल्टी डेवलपमेंट की स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु लायन जगत में प्रशिक्षक हो जायेंगे जो इस क्षेत्र में एक विशिष्ठ स्थान रखती है । प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, लायन साधना सोढानी, प्रांतीय सचिव निशांत जैन, पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर , मल्टीपल काउंसिल सेकेट्री लायन परविंदरसिंह भाटिया, डिस्ट्रिक सेकेट्री लायन निशांत जैन, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल सहित अन्य ने भाग लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी